गढ़वा, सितम्बर 21 -- मझिआंव। बरडीहा थानांतर्गत खरडीहा गांव में शनिवार दोपहर एक बजे वज्रपात की चपेट में आने से 65 वर्षीया पनबसिया कुंवर की मौत हो गई। घटना के संबंध में मृतका के पोता पिंटू यादव ने बताया कि उसकी दादी धान के खेत में घास की निकाई कर रही थी। उसी दौरान बदले मौसम के बाद हुए वज्रपात की चपेट में वह आ गई। उससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही लोग घटनास्थल पर पहुंचे। उस दौरान चपेट में आने से एक बकरी की भी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...