चतरा, जून 16 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के सलगा गांव निवासी रामकुमार पांडेय के पुत्र 12 वर्षीय रवि शेखर पांडेय की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गयी। बताया जाता है कि रविवार के करीब ढाई बजे रवि शेखर पांडेय सहित अन्य बच्चे घर के समीप क्रिकेट खेल रहे थे। इसी क्रम में तेज गर्जन के साथ वज्रपात हो गई, जिससे रवि शेखर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्वजनों व ग्रामीणों ने बालक को इलाज के लिए गिद्धौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। जहां से बेहतर इलाज के लिए चतरा रेफर कर दिया गया। चतरा सदर अस्पताल में इलाज के दौरान बालक की मौत हो गई। बालक के मौत की खबर से सलगा सहित गिद्धौर गांव में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...