चतरा, मई 19 -- कुंदा, प्रतिनिधि। कुंदा प्रखंड के कुंदा पंचायत अंतर्गत मेदवाडीह में रविवार की देर शाम को वज्रपात से एक पशुपालक की आठ बकरियों की मौत हो गई। इस घटना से पशुपालक महेंद्र यादव को भारी नुकसान हुआ है वज्रपात की यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। पशुपालक का कहना है कि वज्रपात की घटना से उनको काफी नुकसान हुआ है। पूरा परिवार का जीविका बकरी पालन पर ही निर्भर है। महेंद्र ने कहा की परिवार का भरण-पोषण करने में अब परेशानी होगी। पशुपालक की आर्थिक स्थिति काफ़ी कमजोर बताई जा रही है। पशुपालक ने प्रशासन से मांग की है कि उन्हें इस नुकसान के लिए उचित मुआवजा दिया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...