जमशेदपुर, सितम्बर 24 -- पटमदा: मंगलवार की शाम को हल्की बारिश के साथ आसमानी बिजली गिरने की वजह से पटमदा के माचा स्थित सीएचसी अस्पताल का ट्रांसफॉर्मर जल गया है। इससे अस्पताल में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई है और मरीजों से लेकर कर्मचारी परेशान हैं। खासकर कोल्ड चैन में रखे जीवनरक्षक दवाइयों को सुरक्षित रखने की चिंता भी बढ़ गई है। सूचना पाकर बुधवार को सुबह पहुंचे बिजली विभाग के लाइनमैन मोहम्मद महमूद ने ट्रांसफॉर्मर को खोलकर चेक करने के बाद जानकारी दी कि इस खराब ट्रांसफॉर्मर से विद्युतापूर्ति संभव नहीं है। इस संबंध में कनीय अभियंता पीयूष आनंद ने आज ही शाम तक 100 केवी का नया ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...