चक्रधरपुर, जून 30 -- मनोहरपुर।मनोहरपुर प्रखंड के बडपोस गांव में रविवार की देर रात वज्रपात से नौ भेड़ की मौत हो गई। मालूम हो की बडपोस गांव के निवासी शत्रुघ्न महतो ने बताया की रविवार की देर रात लगभग दर्जनों भेड़ घर के समीप बंधा हुआ था। रविवार की देर रात बारिश के साथ वज्रपात होने के कारण नौ भेड़ की मौत हो गई और तीन भेड़ बच गये। घटना की सूचना मिलने पर सोमवार की सुबह पंचायत के मुखिया अशोक बंदा ने घटना स्थल पहुंचे,और परिजनों को मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया। मालूम हो की शत्रुघ्न महतो का परिवार का भरण पोषण भेड़ बेचकर करते हैं। ऐसे में वज्रपात से मौत होने पर परिवार के ऊपर आफत आ गई। वहीं पशुपालन विभाग ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...