कोडरमा, सितम्बर 10 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। जयनगर थाना क्षेत्र के कंझियाडीह और पेठियाबागी गांव में मंगलवार को वज्रपात की चपेट में आकर दो महिलाएं घायल हो गईं। कंझियाडीह निवासी शांति देवी (25 वर्ष) जानवर चराने गई थीं और बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़ी थीं, तभी वज्रपात से घायल हो गईं। वहीं, पेठियाबागी निवासी श्वेता कुमारी घर पर थीं और बारिश के दौरान बाल्टी में उतरे करंट की चपेट में आ गईं। दोनों को परिजनों व ग्रामीणों की मदद से जयनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...