चतरा, जून 29 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज थाना क्षेत्र के गायघाट गांव के हरिन चटवा टोला निवासी कामेश्वर यादव का दो मवेशी की वज्रपात के चपेट में आने से मौत हो गया। इस संबंध में मुखिया प्रतिनिधि रामबाबू यादव ने बताया कि कामेश्वर यादव की पत्नी निर्मला देवी दोनों मवेशी को घर के चरा रही थी। जो बारिश के बाद ठनका गिरने से दो बैल की मौत हो गई। इस घटना से पीड़ित परिवार काफी मर्माहत है। आपदा प्रबंधन से मुआवजा की मांग किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...