चतरा, जून 29 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के पीरी पंचायत के हाहे गांव में बारिश के दौरान वज्रपात होने से दो बैलों की मौत हो गई । जिससे किसान द्वारिका भोगता को काफी आर्थिक क्षति हुई है। भोगता ने बताया कि हम दोनों मवेशियों को चारा चराने के लिए गांव के बाहर निकले थे। इस बीच अचानक मूसलाधार बारिश के साथ वज्रपात होने से दो बैलों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद किसान के पास खेती करने के लिए कोई साधन नहीं रह गया है। पीड़ित किसान ने सीओ से आपदा राहत के तहत क्षति पूर्ति की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...