चतरा, जुलाई 14 -- कुन्दा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के भौरुडीह गांव निवासी सेवक यादव के दो लगहर भैस की मौत शनिवार को वज्रपात से हो गई है। इस संबंध में पशुपालक सेवक यादव ने बताया कि शनिवार को दोनों भैस जंगल चरने के लिए गई थी तभी शनिवार देर शाम वज्रपात होने से बेलवाबथान जंगल के पर दोनो दुधारू भैसो की मौत हो गई। सेवक यादव ने बीडीओ से आपदा प्रबंधन कद तहत मुवाबजे की मांग किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...