चतरा, मई 22 -- कुन्दा प्रतिनिधि प्रखण्ड क्षेत्र के सिकीदाग पंचायत अंतर्गत मदारपुर एवं लुकुईया गांव में बुधवार को हुई बज्रपात से लुकुईया गांव निवासी मनोज यादव के दो बकरी व मदारपुर गांव निवासी राजन यादव के एक बैल की मौत हो गई। मनोज यादव ने बताया कि ये बकरियां बारिश से बचने के लिए घर के पास छुपी हुई थी, तभी अचानक घर के बगल में बज्रपात हुई, जिसका प्रकोप से दोनों बकरियों की मौत हो गई। वही राजन यादव ने बताया कि बारिश से बचने के लिए बैल महुवा के पेड़ के पास छुपा हुवा था तभी अचानक से बज्रपात हो गई और बैल की मृत्यु हो गई। दोनों पीड़ितों ने मुखिया व बीडीओ से आपदा राहत के तहत मुवाबजा दिलाने की मांग किया हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...