जामताड़ा, जून 25 -- जामताड़ा। जिले के तीन अलग-अलग स्थानों पर बुधवार की सुबह वज्रपात की घटना में एक युवक एवं एक युवती की मौत हो गई। मृतको में बिंदापाथर थाना क्षेत्र के पुनसियां गांव निवासी अजीत टुडू(उम्र करीब 25 वर्ष) एवं नारायणपुर थाना क्षेत्रन्तर्गत चन्द्रपुर गांव के नवाटांड़ टोला निवासी मुनकी कुमारी(उम्र-करीब 21 वर्ष) शामिल है। वहीं वज्रपात की घटना में छह घायल है। जिसमें एक गंभीर रूप से घायल है। जबकि चार हल्के-फुल्के घायल है। वज्रपात की पहली घटना बिंदापाथर थाना क्षेत्र की है। जहां पुनसिया गांव निवासी सुधीर टुडू अपने पूरे परिवार के साथ घर पर सो रहे थे। वहीं अचानक सुबह करीब 5:00 बजे उनके घर पर वज्रपात हुई। इस वज्रपात की घटना में अजीत टुडू की मौत हो गई। जबकि वज्रपात से सुधीर टुडू भी झुलस गए है। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल जामताड़ा में भ...