प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 24 -- कुंडा। बाघराय थाना क्षेत्र के रोर गांव में मंगलवार को भोर में गरज के साथ बारिश हो रही थी। इस दौरान ही वज्रपात से गांव के सचिन यादव के घर की छत और दीवार फट गई। बिजली के तार समेत घर के सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गए। घटना के समय परिजन घर के सामने छप्पर में सो रहे थे। इससे सभी सुरक्षित बच गए। वहीं,जेठवारा में मंगलवार दोपहर बारिश हुई। इस दौरान जेठवारा थाना क्षेत्र के ही गोसाईंपुर निवासी मो. नसीम के घोड़े की वज्रपात से मौत हो गई। नसीम ने अपना घोड़ा घर से थोड़ी दूर घास चरने के लिए रस्सी से बांधा था। इसी बीच करीब के खेत में वज्रपात हुआ तो आसपास धुआं फैल गया। ग्रामीणों के मुताबिक तेज आवाज के साथ वज्रपात होते ही घोड़ा मौके पर ही गिरकर मर गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...