प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 4 -- हथिगवां। थाना क्षेत्र के हियात नगर गांव निवासी अजय कुमार की 35 वर्षीय पत्नी सविता देवी 30 सितंबर को करीब दो बजे मवेशियों तो चारा देने के घर पास स्थित बाग में गई थी। तभी बरसात के दौरान तेज चमक के साथ वज्रपात हुआ तो उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गई। इलाज को सीएचसी से प्रयागराज, वहां से लखनऊ ले गए। लखनऊ स्थित अस्पताल में इलाज के दौरान तीन अक्तूबर की रात करीब 11 बजे उसकी सांस थम गई। महिला की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन शव लेकर घर आए, मृतका के पति अजय कुमार यादव ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...