मिर्जापुर, जुलाई 15 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के मनिगढा गांव में तीन दिन पूर्व आकाशीय बिजली से झुलसी 11 वर्षीय बालिका की इलाज के दौरान हालत गंभीर हो गई। उसका इलाज स्थानीय चिकित्सालय में कराया जा रहा था। उपचार के बाद चिकित्सक ने सोमवार को हालत नाजुक देख मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया। थाना क्षेत्र के मनिगढा गांव निवासी सुखलाल की 11 वर्षीय पुत्री सोनू शनिवार को घर से पांच सौ मीटर दूर नाले की तरफ टहलने गयी थी। इसी बीच अचानक बूंदाबादी के बीच आकाशीय बिजली गिरने से वह बुरी तरह से झुलस गयी। उसका उपचार परिजन एक निजी अस्पताल में करा रहे थे। सोमवार को हालत बिगड़ते देख चिकित्सक ने रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर मंडलीय अस्पताल चले गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...