गोपालगंज, अप्रैल 12 -- गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि जिले में गुरुवार की दोपहर आयी तेज आंधी-पानी के बीच ठनका गिरने से 15 गांवों के जले बिजली ट्रांसफार्मर को बदल कर करीब 24 घंटे बाद बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई । 33 व 11 हजार केवीए लाइन पर ठनका गिरने से कुचायकोट ब्लॉक परिसर व जगरनाथ पुर, हथुआ के सोहागपुर दुर्गा मंदिर व छोटी बिगही, बरौली के पेट बिरैचा, मांझागढ़ के कोइनी व सहलादपुर, मीरगंज के नया गांव, कटेया के वार्ड दस भोरे रोड कटेया, थावे के मुकेरी टोला कब्रिस्थान, बैकुंठपुर के पकड़ी मोड़, सिधवलिया के जोगियाड़ व शेर कोयला डीपो व फुलवरिया के मगहां गांव के ट्रांसफार्मर जल गए थे। उक्त सभी ट्रांसफार्मरों से जुड़े तीन हजार से अधिक बिजली उपभोक्ताओं के घर, दुकान व अन्य प्रतिष्ठानों की बत्ती गुल हो गई थी। कार्यपालक अभियंता आपूर्ति गोपालगंज मो. इकबाल अं...