बलिया, मई 6 -- बलिया, हिन्दुस्तान टीम। सोमवार को दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाज बदला और आसमान में बादल छा गये। जिले के पश्चिमी हिस्सों में तेज आंधी और गरज-तड़प के साथ बारिश और ओला पड़ने लगा। नगरा ब्लॉक क्षेत्र के खपटही गांव में आकाशीय बिजली गिरने से दो सगे भाई 16 वर्षीय हिमाचल व 12 वर्षीय दीपांशु गंभीर रूप से झुलस गए। आस-पास के लोगों ने दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बड़े भाई हिमाचल को मृत घोषित कर दिया। वहीं दीपांशु का उपचार चल रहा है। मौसम बदलने से एक ओर जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। वहीं दूसरी ओर मांगलिक आयोजन वाले लोगों के यहां लगाए गये टेंट तम्बू उखड़ गए। हालांकि जिले के अधिकांश हिस्सों में तेज आंधी के साथ आसमान में बादल छाए रहने से मौसम सुहावना हो गया। कृषि विज्ञान केंद्र सोहांव के अध्यक्ष वरिष...