मिर्जापुर, सितम्बर 16 -- मड़िहान। थाना क्षेत्र के अमोई गांव में सोमवार की शाम पांच बजे बारिश के दौरान गिरी आकाशीय बिजली से अधेड़ झुलस गया। चीख पुकार सुनकर पहुंचे परिजनों ने उन्हें मड़िहान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। गांव निवासी 50 वर्षीय शंकर पाल अपने घर के बाहर कुछ काम कर रहे थे। उसी दौरान बारिश होने लगी। बारिश के दौरान तेज गरज चमक के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से शंकर पाल झुलस गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...