गिरडीह, मई 18 -- जमुआ। जमुआ प्रखंड के बलगो गांव में शनिवार दोपहर तेज बारिश व गर्जन के साथ वज्रपात की घटना हुई। जिसमें गांव के किसान भुसो महतो की चार दुधारू गाय की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पीड़ित किसान परिवार के सदस्यों में मातम पसर गया। इस संबंध में पीड़ित किसान ने बताया कि रोज की तरह शनिवार दोपहर में गाय चरने के लिए खेत की तरफ गई थी। वापस घर आने के क्रम में तेज बारिश व गर्जन के साथ वज्रपात की घटना हो गई। इससे मौके पर ही चार गायों की मौत हो गई। इधर मामले को लेकर बलगो पंचायत समिति सदस्य फुलवा देवी ने पीड़ित किसान को सरकारी सहायता देने की मांग प्रशासन से की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...