औरंगाबाद, जून 25 -- ओबरा, संवाद सूत्र। ओबरा प्रखंड के एकौना गांव में कुछ दिन पहले वज्रपात से शिव यादव की मृत्यु हो गई थी। मंगलवार को सीओ हरिहरनाथ पाठक ने पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर 4 लाख रुपये का मुआवजा चेक सौंपा। सीओ ने परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में धैर्य बनाए रखें। उन्होंने बताया कि सरकार की आपदा राहत योजना के तहत यह राशि प्रदान की गई है। पीड़ित परिवार से इस राशि का उपयोग परिवार के पालन-पोषण और आवश्यक कार्यों के लिए करने की अपील की। चेक मृतक शिव यादव की पत्नी को सौंपा गया। उन्होंने कहा कि सरकार वज्रपात से होने वाली मौत पर मुआवजा प्रदान करती है और इसी के तहत यह सहायता दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...