धनबाद, अगस्त 3 -- पूर्वी टुंडी। रंजीतपुर गांव में शनिवार को वज्रपात से विजय मरांडी (26) मूर्छित हो गया। दो घंटे तक बेहोशी की हालत में रहने के बाद उसे होश आया। इसके बाद उसे एंबुलेंस से एसएनएमएमसीएच भेजा गया। विजय के ममेरे भाई गणेश मुर्मू ने बताया कि शनिवार की शाम चार बजे बूंदाबांदी शुरू हुई। वह आंगन से घर के अंदर ही आ रहा था कि जोर से बिजली कड़की और वह दरवाजे के पास गिर कर बेहोश हो गया। दो घंटे बाद शाम छह बजे किसी तरह से उसे होश आया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...