चाईबासा, मई 15 -- चाईबासा। वज्रपात के चपेट में आने से जगन्नाथपुर के काटापड़ा टोला बुरूसाइ गांव निवासी 31 वर्षीय सोमाय सिंकू की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को सोमाय सिंकू को बैलों को चरा रहा था।उसी समय अचानक बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए वह एक पेड़ के नीचे चला गया। बारिश के साथ बिजली कड़की और पेड़ के पास गिरा।उसके चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। गुरुवार को म्रतक के परिजनों द्वारा जगन्नाथपुर पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया और गुरुवार को दोपहर बाद पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल लाइ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...