दरभंगा, जून 23 -- बहेड़ी। थाना क्षेत्र के बलिगांव के 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत सोमवार की दोपहर वज्रपात की चपेट में आने से हो गई। उक्त गांव के स्व. डोमू लाल देव के पुत्र शिलाकांत लाल देव घर से कुछ ही दूरी पर आम की गाछी में थे। अचानक बारिश शुरू होने पर वज्रपात हुआ, जिससे वे बेहोश हो गए। परिजन उसे डीएमसीएच ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। बाद में उसे वापस घर लाया गया। मृतक की पत्नी मंजू देवी, पुत्र गौतम कुमार लाल देव, ऋषि कुमार लाल देव, प्रिंस कुमार लाल देव, पुत्री शान्ति कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल था। सरपंच रीना कुमारी ने घटना की जानकारी थानाध्यक्ष व सीओ को दी। पुलिस ने पंचनामा बनाकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। सीओ धनश्री बाला ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतक के परिजन को सरकारी सहायता दी जाएगी। ...