सिमडेगा, अगस्त 4 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र स्थित घुटबहार डोभापानी गांव में रविवार की शाम वज्रपात की चपेट में आकर दो युवक घायल हो गए। घायलों की पहचान सुमन बडिंग और किरण बडिंग के रुप में की गई है। बताया गया कि दोनों ग्रामीण नहाने के लिए तालाब की तरफ जा रहे थे। इसी क्रम में अचानक वज्रपात हुई और दोनों युवक वज्रपात की चपेट में आकर गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए भी घंटो एंबुलेंस का इंतजार करना पड़ा। रेफरल अस्पताल ठेठईटांगर में खड़ी 108 एंबुलेंस के स्टार्ट नहीं होने पर सिमडेगा से एंबुलेंस मंगाया गया और इसके बाद घायलों को सदर अस्पताल भेजा गया। जहां चिकित्सकों की देखरेख में दोनों का इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...