चंदौली, जुलाई 12 -- चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के दौरी कोट गांव में शुक्रवार को वज्रपात से एक व्यक्ति झुलस गया। आनन-फानन में उसे जिला चिकित्सालय लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया। जिले में शुक्रवार की सायं चमक गरज के साथ झमाझम बारिश हुई। इस दौरान दौरी कोट गांव में लालव्रत यादव 45 वर्ष बारिश से बचने के लिए गांव में ही स्थित मंदिर पर बैठ गया। इस दौरान वह वज्रपात की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। परिजनों के साथ ही ग्रामीण आनन-फानन में उसको लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। इमरजेंसी में तैनात चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसको वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...