औरंगाबाद, जुलाई 27 -- । हसपुरा थाना क्षेत्र के दिलावरपुर गांव में शुक्रवार की रात वज्रपात से एक मवेशी की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। इस घटना में कई घरों के बिजली कनेक्शन, टीवी, पंखे और बल्ब जल गए। शुक्रवार रात करीब 10 बजे तेज हवा और बादलों की गड़गड़ाहट के बीच बिजली कड़कने लगी। अचानक जोरदार बिजली गिरने से सुदर्शन यादव के मवेशी की मौत हो गई। रामपुकार यादव और रामजी यादव के पैर और पीठ जलने से वे घायल हो गए। दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। गांव के विजय कुमार, शिव लखन यादव, भागवत कुमार सिंह, देवप्रताप यादव, सहेंद्र यादव, शिवलाल यादव, दिनेश यादव, मिथलेश कुमार रंजन और चंद्रशेखर यादव के घरों में बिजली के तार क्षतिग्रस्त हो गए। इससे कई घरों में अंधेरा छा गया और बिजली उपकरण जल गए। ग्रामीणों ने टॉर्च की रोशनी म...