पलामू, अगस्त 31 -- छतरपुर। छतरपुर थाना अंतर्गत नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या नौ में रविवार को दोपहर में वज्रपात की चपेट में आने से मवेशी चरा रहे दो अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में पारसनाथ सिंह और मनोरमा देवी शामिल है। घायलावस्था में दोनों को अनुमंडलीय अस्पताल छतरपुर में भर्ती कराया है। प्राथमिक उपचार के बेहतर इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...