गिरडीह, अप्रैल 29 -- देवरी। देवरी अंचल व भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के रमनीटांड़ गांव में सोमवार को करीब चार बजे शाम में तेज बारिश व गर्जन के साथ वज्रपात की घटना हुई। जिसमें गांव के किसान सकुल अंसारी की एक दुधारू गाय की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पीड़ित किसान परिवार के सदस्यों में मातम पसर गया। इस संबंध में पीड़ित किसान ने बताया कि तीन दिन पूर्व गाय ने बच्चा दिया था। रोज की तरह सोमवार दोपहर में चरने के लिए खेत की तरफ गई थी। उसी क्रम में तेज बारिश व गर्जन के साथ वज्रपात की घटना हो गई। जिसमें मौके पर गाय की मौत हो गई। इधर मामले को लेकर जिप सदस्य उसमान अंसारी ने पीड़ित किसान परिवार को सरकारी सहायता मुआवजा दिलाने की मांग प्रशासन से की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...