गोड्डा, अप्रैल 30 -- गोड्डा। गोड्डा जिला में मंगलवार सुबह हुए तेज बारिश से लोगों को उम्मस भरी गर्मी से राहत तो मिली , लेकिन बारिश के साथ हुए वज्रपात से अलग अलग जगहों पर घटनाएं भी घटी । पहली घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ही जहां माल पकड़िया गांव में वज्रपात से एक महिला घायल हो गई । घायल महिला का नाम सिया देवी है , जो अपने घर के आंगन में थी और अचानक वज्रपात होने से घायल हो गई । घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया , जहां डॉक्टर ने उनका इलाज किया । वहीं दूसरी घटना पंजवारा के मारा टिककर गांव की है , जहां मंगलवार सुबह महिला अपनी घर में रखी गाय को अंदर कर रही थी , इसी बीच अचानक वज्रपात हुआ और वो गिरकर अचेत पड़ गई । घरवालों के द्वारा आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया , जहां डॉक्टर ने दोनों घायलों का इलाज किया ।...