दरभंगा, नवम्बर 6 -- दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बुधवार को बाजार समिति, शिवधारा स्थित वज्रगृह सह संग्रहण मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया। डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि मतदान समाप्ति के उपरांत पोल्ड ईवीएम की सुरक्षित रखरखाव एवं त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही मतगणना केंद्र परिसर में विधि-व्यवस्था सुदृढ़ रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित संबंधित अंचल अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...