गया, जुलाई 5 -- बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के आह्वान पर शनिवार को वजीरगंज महाविद्यालय परिसर में शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने काली पट्टी लगाकर सरकार की शिक्षा नीति और लंबित मांगों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी कर्मचारी एकजुट होकर बिहार सरकार के दोषपूर्ण शिक्षा नीति पर आक्रोश व्यक्त करते हुए नारेबाजी की। संघ के बोधगया अध्यक्ष प्रो. नवल किशोर प्रसाद सिंह ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा लागू अनुदान नीति मैकाले की शिक्षा नीति का परिचायक है। उन्होंने कहा कि हमारी मांगें वेतन भुगतान, पिछले आठ वर्षों का बकाया अनुदान, पटना उच्च न्यायालय के फैसले के तहत वेतन और पेंशन का भुगतान हैं। इसके साथ ही स्नातक और इंटर स्तर के अनुदान के बंधेज को समाप्त कर पूर्ण राशि भुगतान करना भी जरूरी है। प्रो. सिंह ने बताय...