गया, अगस्त 3 -- एरू निवासी भाजपा नेता युगल किशोर सिंह (65) का रविवार को उनके पैतृक आवास पर निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। रविवार सुबह अचानक तबीयत बिगड़ने पर उनका देहांत हो गया। वे पिछले 25 वर्षों से भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता थे। निधन की सूचना पर विधायक वीरेंद्र सिंह सहित कई नेताओं व ग्रामीणों ने उनके घर पहुंचकर अंतिम दर्शन किए और शोक संवेदना प्रकट की। ग्रामीणों के अनुसार, उनका दाह संस्कार बाढ़ में किया जाएगा और मुखाग्नि उनके पुत्र मुकेश कुमार उर्फ डब्लू देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...