गया, दिसम्बर 11 -- वजीरगंज के एरू टांड़ में बुधवार की देर रात चोरों ने किसान परशुराम सिंह के खेत से 60 बोरा धान चोरी कर लिया। किसान के अनुसार मंगलवार को डेढ़ बिगहा में कटा धान थ्रेसर से मड़ाई कर बोरों में भरा गया था, जिसकी मात्रा लगभग 30 क्विंटल बतायी गई है। चोरी से किसान को करीब 70 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। किसान ने बताया कि पहले कभी एक-दो बोरा चोरी की घटना हुई थी, लेकिन इस बार पूरा ढेर ही उठा लिया गया। चोर ट्रैक्टर से पहुंचे थे, जिसके टायरों के निशान खेत में मिले हैं। मामला पुलिस को सूचित कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...