बदायूं, सितम्बर 27 -- वजीरगंज। कस्बे में हर सोमवार और गुरुवार लगने वाले साप्ताहिक बाजार में मोबाइल चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। आसपास के क्षेत्रों से ग्रामीण, व्यापारी और आम लोग खरीदारी के लिए आते हैं, लेकिन बाजार में सक्रिय मोबाइल चोर उनकी जेबें साफ कर रहे हैं। कई लोगों के फोन चोरी होने के बाद पीड़ितों ने थाने पहुंचकर लिखित तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कुछ समय पहले बाजार में मौजूद लोगों ने एक मोबाइल चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले किया था, लेकिन पुलिस ने उसे छोड़ दिया। इसके बाद से चोरों के हौसले और बुलंद हो गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...