गया, दिसम्बर 5 -- अक्षर आंचल योजना के तहत 7 दिसम्बर को होने वाली महापरीक्षा में प्रखंड की 6480 नवसाक्षर महिलाएं शामिल होंगी। इसके लिए सभी 13 संकुल संसाधन केन्द्रों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। केआरपी कुसुम माथुरी ने बताया कि आदर्श केन्द्र मध्य विद्यालय तरवां, मध्य विद्यालय बड़ही बिगहा सहित कुल 13 केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित होगी। प्रखंड के 165 शिक्षा सेवकों को निर्देश दिया गया है कि वे 15 से 45 वर्ष आयुवर्ग की लगभग 40-40 नवसाक्षर महिलाओं को केंद्रों तक लाएं। महापरीक्षा सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगी। पूर्व की परीक्षाओं में शामिल न हो सकी महिलाएं भी इसमें भाग ले सकेंगी। सभी नवसाक्षरों का पंजीकरण पूरा कर लिया गया है। परीक्षा के दौरान प्रखंड और जिला स्तरीय पदाधिकारी केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...