गया, जनवरी 29 -- शोषित समाज दल के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री सह अर्जक संघ नेता प्रो. उमाकांत राही के निधन पर बुधवार को वजीरगंज के अर्जक नेताओं ने शोक प्रकट किया है। अर्जक संघ सांस्कृतिक समिति के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र पथिक ने बताया कि बिते मंगलवार को उनके पैतृक आवास नवादा के हुनमानगढ़ में हृदय गति रूकने से उनकी मौत हो गई। उनके निधन से अर्जक संघ और शोषित समाज दल को अपूरणीय क्षति हुई है। वे दल एवं संघ के समर्पित नेता तथा पटना से प्रकाशित शोषित साप्ताहिक पत्रिका के संपादक भी थे। उनके निधन पर श्यामकिशोर प्रसाद, अविनाश कुमार, रजनीकांत रवि, बिन्देश्वर प्रसाद, राजनन्दन प्रसाद, बच्चु शर्मा, बच्चन शोषित आजाद सहित अन्य ने गहरी संवेदना प्रकट की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...