गिरडीह, नवम्बर 18 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर में जेएसएफसी गोदाम से डीलरों को समय पर अनाज नहीं मिलने का मामला सामने आया है। साथ ही गोदाम से भेजे जाने वाले अनाज का वजन कराने पर कम निकलता है। इस तरह के मामले तो कई बार सामने आ चुके हैं, बावजूद इसमें सुधार की गुंजाइश नहीं दिख रही है। बगोदर पूर्वी पंचायत के महिला प्रगति स्वयं सहायता समूह को इस बार 27 किलो अनाज कम मिला है। अनाज का वजन कराने पर 27 किलो कम पाया गया है। प्रभारी एमओ को मामले की जानकारी दी गई है। समूह के संचालक का आरोप है कि एक तो समय पर अनाज नहीं दिया जाता है। दूसरे में अनाज कम भेजा जाता है। रविवार शाम में अचानक अनाज भेज दिया गया तब उन्होंने बगैर वजन किए अनाज लेने से इंकार कर दिया। मामले से प्रभारी एमओ को अवगत कराया गया। इसके बाद सोमवार सुबह में डीलर संघ के एक- दो अधिकारियों की उपस्...