प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 23 -- कुंडा, संवाददाता। घर में खेल रही बालिका पर वजनी सामान गिरने से उसकी मौत हो गई। नाक से खून बहते देख परिजनों ने उसे सीएचसी ले गए, यहां उसे मृत घोषित कर दिया। कुंडा कोतवाली क्षेत्र के बाबू का पुरवा चौरा गांव निवासी संतोष पटेल की छह वर्षीय बेटी नैना मंगलवार दोपहर में खेल रही थी। तभी उसके सिर पर कोई वजनी सामान गिर गया जिससे उसके सिर में गंभीर चोटे आई। उसकी चीख सुनकर परिजन दौड़े तो उसकी नाक से खून बह रहा था और अचेत हो चुकी थी। घबराए परिजन उसे सीएचसी लाए। सीएचसी में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम बालिका के मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बगैर पुलिस को खबर दिए परिजन शव लेकर घर चले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...