बदायूं, सितम्बर 10 -- एमएलसी वागीश पाठक को विधान परिषद की विधायी समाधिकार समिति एवं संसदीय अध्ययन समिति का सदस्य मनोनीत किया। इसको लेकर उनके समर्थकों में हर्ष की लहर दौड़ गई। वागीश ने बताया उन्हें जो भी जिम्मेदारी मिली है वह उसका पूरी निष्ठा के साथ पालन करेंगे। विधायी समाधिकार समिति का मुख्य उद्देश्य संवैधानिक नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करना होता है। विधानसभा व विधान परिषद के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के भीतर करना होता है। इसके साथ ही संसदीय अध्ययन समिति का कार्य निर्वाचित जनप्रतिनिधिगणों के द्वारा सरकार एवं शासन तथा प्रदेश के जनपदों को भेजे गए पत्रों पर की गई कार्यवाही एवं कृत्य कार्यवाही से उन्हें अवगत कराना होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...