गिरडीह, सितम्बर 12 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चंदन नगर बरवाडीह में मारपीट के बीच दो महिलाओं को बचाने गये एक युवक को धारदार हथियार से वार कर जख्मी कर दिया गया। इस संबंघ में मुफस्सिल थाना में चंदन नगर बरवाडीह निवासी राजेश कुमार पंडित की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी चंदन नगर बरवाडीह निवासी गुड्डू शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे गुरूवार को अदालत में प्रस्तुत किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा गिरिडीह भेज दिया गया। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। दर्ज कराई गई प्राथमिकी में राजेश कुमार पंडित ने कहा है कि बुधवार देर शाम को गुड्डू शर्मा अपनी मां मुन्नी देवी एवं बहन प्रियंका कुमारी को मारपीट कर रहा था। इसी बीच उसका भाई कुलदी...