प्रयागराज, सितम्बर 28 -- कीडगंज में एक युवक से मारपीट की गई। पीड़ित का आरोप है कि पिता-पुत्रों ने उस पर पिस्तौल तानी। दारागंज निवासी प्रधान चंद्र मिश्रा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपने रिश्तेदार के घर कीडगंज चौखंडी गए थे। दोहरा की एक दुकान पर था, तभी प्रभाकर पांडेय उर्फ घुग्घू और उसके बेटे शुभम उर्फ कल्लू मठाधीश और प्रशांत उर्फ लल्लू ने उनके साथ मारपीट की। पुलिस मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...