अल्मोड़ा, मई 5 -- भाजपा ने सोमवार को वक्फ सुधार जन जागरण अभियान के तहत बैठक की। तय हुआ कि सम्मेलन आगामी दस मई को शीतलपुष्कर मैदान में अपराह्न दो बजे से शुरू होगा। जिलाध्यक्ष घनश्याम भट्ट ने कहा कि कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या और दर्जा प्राप्त मंत्री पूरन नैनवाल मुख्य वक्ता होंगे। वक्फ को लेकर समाज में फैल रही भ्रांतियों को दूर करने के मकसद से नए वक्फ कानून की जानकारियां दी जा रही हैं। बैठक में मदन मोहन पांडे, धीरेंद्र मठपाल, भूपेंद्र कांडपाल, सुधीर मठपाल, भीम सिंह किरौला, हेम चंद्र जोशी, नीरू आर्या, अनिल साह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...