अलीगढ़, सितम्बर 15 -- अलीगढ़। वक्फ संशोधन बिल पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का मुस्लिम समुदाय के लोगों ने स्वागत किया। फैसले की सराहना करते हुए मिठाई बांटी। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच युवा ब्रज प्रांत के संयोजक आमिर रशीद ने कहा कि वक्फ से दबे, पिछड़े मुसलमानों का कोई कल्याण नहीं हुआ। मोदी सरकार इस संशोधन के जरिए करोड़ों मुसलमानों के उत्थान के लिए काम करने जा रही है। यह बिल उनके कल्याण का बिल होगा। वक्फ किसी भी दबे-कुचले या पिछड़े मुसलमान के काम नहीं आया है। मुसलमानों का कल्याण होगा। अशोक पांडेय, शाहनवाज खान, चमन रिज़वी, जावेद हुसैन, कामरान, मो. हैदर, फराज वली, सलमान, तनवीर रशीद, मुजाहिद, शोएब खान, रुकनुद्दीन मौजूद रहे। सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत वक्फ संशोधन बिल को लेकर सर्वोच्च न्यायालय का फैसला बड़े पैमाने पर राहत देने वाला है। इसको ...