दरभंगा, मई 1 -- वक्फ संशोधन बिल के विरोध में बुधवार की रात नौ बजे से नौ बजकर 15 मिनट तक शहर के कई मुहल्लों में मुसलमानों व सामाजिक संगठनों के लोगों ने आल इंडिया मुश्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर अपने-अपने घरों, दुकानों और व्यपारिक केंद्रों की लाइटे बंद कर इस कानून के खिलाफ विरोध जताया। ये जानकारी देते हुए कांग्रेस ज़िला प्रवक्ता मो. असलम ने कहा कि केंद्र सरकार इस तरह का बिल लाकर लोगों को बांटकर राजनीतिक लाभ लेना चाहती है। मो.असलम ने कहा कि जबतक इस कानून को वापस नहीं लिया जाता तबतक इसका विरोध जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...