मुजफ्फरपुर, जनवरी 31 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कुढ़नी के सोनबरसा में शुक्रवार को इंकलाबी नौजवान सभा के उपाध्यक्ष एवं इंसाफ मंच के कोषाध्यक्ष एजाज अहमद के नेतृत्व में एक बैठक हुई। इसमें वक्फ संशोधन बिल और उत्तराखंड में यूसीसी लागू करने का विरोध किया गया। साथ ही इसके खिलाफ नौ मार्च को गांधी मैदान पटना में होने वाली सभा में अधिक से अधिक संख्या में लोगों के पहुंचने की अपील की। कहा कि इस दोनों फैसले से समाज पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। मौके पर मो. मुशताक, तमन्ने, मो. इस्माइल, मो. अनीस, मो. अनजार, मो. फिरोज, हाफिज मो. जफर, शम्भू राम, मो. मोहसिन आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...