प्रयागराज, अप्रैल 25 -- वक्फ सुधार जनजागरण अभियान को लेकर शुक्रवार को सिविल लाइंस स्थित भाजपा कार्यालय में कार्यशाला हुई। मुख्य अतिथि भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने वक्फ संशोधन कानून 2025 के प्रमुख बिंदुओं पर प्रकाश डाला। कहा कि वक्फ के पीछे उद्देश्य था आम गरीब मुसलमानों का कल्याण, लेकिन कांग्रेस और विपक्ष के लोग अल्पसंख्यकों में भय पैदा करके उन्हें वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करते आए। इसी कारण वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 बनाया गया, ताकि वक्फ को सुव्यवस्थित किया जा सके। भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, अल्पसंख्यक मोर्चा महानगर अध्यक्ष नवाब खान, डॉ. शैलेश पांडेय, महापौर गणेश केसरवानी, रणजीत सिंह, शेख इरशाद, बिलाल अहमद, मो. शरीफ, मनु चावला, विजय श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...