दरभंगा, मई 5 -- दरभंगा। वक्श संशोधन कानून के विरोध में रविवार को इस्माइलगंज ईदगाह मैदान में विरोध सभा की गई। यह सभा ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर इमारत-ए-शरिया बिहार, ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल तथा अन्य मिल्ली संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुई। सभा में दरभंगा शहर और इसके आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। अध्यक्षता अमीर-ए-शरीअत हजरत मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी दामत बरकातुहूम, सज्जादा नशीं खानकाह रहमानी, मुंगेर ने की। उन्होंने कहा कि वक्ख कानून में लाए गए संशोधन का उद्देश्य केवल हमारी संपत्तियों को छीनना नहीं है, बल्कि इसके जरिए हमारी तारीख, तहजीब, संस्कृति और सामूहिक पहचान को मिटाने की साज़िश की जा रही है। सभा का संचालन दरभंगा के काजी शरीअत मौलाना काजी मोहम्मद अरशद रहमानी ने किया। विशेष अ...