हापुड़, अप्रैल 20 -- वक्फ संशोधन कानून पर अल्पसंख्यकों के मन में फैलाए जा रहे भ्रम को दूर करने की भाजपा ने रणनीति तैयार कर ली है। अल्पसंख्यकों को वक्फ संशोधन के फायदे गिनाने के लिए भाजपा आगामी 23 अप्रैल को गढ़ रोड स्थित दयाल रिजेंसी में पश्चिमी उत्तर प्रदेश का एक सम्मेलन करने जा रही है। इस सम्मेलन का जिम्मा भाजपा की अल्पसंख्यक विंग के पास होगा। इस सम्मेलन में अधिक से अधिक अल्पसंख्यकों को शिरकत कराने की रणनीति तैयार की जा रही है। भाजपा की प्रीत बिहार स्थित जिला कार्यालय पर रविवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में पश्चिम क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी ने शिरकत की। उन्होंने बताया कि आगामी 23 अप्रैल को भाजपा पश्चिम क्षेत्र का एक सम्मेलन गढ़ रोड स्थित दयाल रीजेंसी में करने जा रही है। इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य है कि जो...