किशनगंज, अप्रैल 20 -- किशनगंज, संवाददाता। राजद वक्फ संशोधन बिल का लगातार विरोध कर रही है। इस कानून को लेकर सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई है। यह बातें राज्यसभा सांसद मनोज झा ने शनिवार को सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता में कही। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय में 5 मई को सुनवाई होगी। हमें न्यायालय पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा कि इस मुल्क की विरासत को बचाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी पूरे मुल्क में एकता अमन शांति की बात करती है। हम सबों को एकसाथ लेकर चलते है। राज्यसभा सांसद श्री झा ने कहा कि बीजेपी ने किसानों के खिलाफ कानून लाया था। लेकिन पूरा देश जागरूक हुआ और अंतत: वह कानून वापस लेना पड़ा। उन्होंने कहा कि कोई कानून तभी सफल होगा जब जनता की सहमति हो। देश और सरकार चलाने के लिए केवल बहुमत ही नहीं, बल्कि नैतिक मत भी ...