गुड़गांव, मई 23 -- गुरुग्राम। नगर निगम गुरुग्राम ने प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान नहीं करने वाले 400 डिफाल्टरों की सूची तैयार की है। वसूली के नोटिस भेजे जाएंगे। टैक्स का भुगतान नहीं करने वालों की संपत्ति की नीलामी होगी। हरियाणा वक्फ बोर्ड, शक्ति नगर पर करीब साढ़े 43 लाख रुपये बकाया है। एक हजार से अधिक संपत्ति मालिक ऐसे हैं, जो बीते कई सालों से टैक्स नहीं भर रहे हैं। गुरुवार को जोन-दो के जोनल टैक्सेशन अधिकारी ने बताया कि कुल 22 प्रमुख डिफाल्टरों को नोटिस जारी किए गए। रिकवरी के लिए नोटिस को चस्पा किया गया है। इनमें वेयर हाउस, वक्फ बोर्ड और हीरो होम्स के नाम शामिल हैं। नगर निगम के द्वारा 22 डिफाल्टर को दिए गए नोटिस में वक्फ बोर्ड भी शामिल है। हरियाणा वक्फ बोर्ड, शक्ति नगर पर 43 लाख 26 हजार 331 रुपये बकाया है। इसके अलावा ईएसआईसी अस्पताल सेक्टर-9ए...