विकासनगर, मई 6 -- भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा की निगम रोड स्थित एक कम्युनिटी सेंटर में मंगलवार को वक्फ संशोधन कानून को लेकर संगोष्ठी आयोजित की गई। वक्ताओं ने वक्फ कानून को देश में एकता और समरसता पैदा करने के साथ ही मुस्लिम समाज के आम लोगों के हित में बताया। साथ ही वक्फ बोर्ड संशोधन कानून के महत्व और इसके संभावित प्रभावों पर चर्चा की। राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि वक्फ बोर्ड संशोधन कानून समाज में पारदर्शिता और न्याय सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे आम मुसलमान को फायदा होगा। विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि यह संशोधन समाज के सभी वर्गों के हितों की रक्षा करेगा और धार्मिक संस्थाओं के संचालन में सुधार लाएगा। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा कि भाजपा सरकार का यह प्रयास समाज में समरसता और सम...